रायबरेली ऊंचाहार
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली ऊंचाहार विधान सभा से सपा विधायक व पूर्व कैबनेट मंत्री डाक्टर मनोज कुमार पांडे ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के अहान पर डाक्टर मनोज कुमार पांडे ने ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा यात्रा निकाल कर देश के महान विभूतियों को याद किया तथा लोगों से एकता अखंडता और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया
कार्यक्रम की शुरुवात विकास खंड दीन शाह गौरा के सरदार गंज तिराहे से चलकर धमधमा, कुरौली बुधकर, गदागंज, दीन शाह गौरा, बेही खोर, मेलखा साहब, मैं कार्यक्रम का समापन हुआ, कार्यक्रम के दौरान सपा ब्लॉक अध्यक्ष दीन शाह गौरा अशोक मिश्रा, जगदेव यादव, हरिशंकर प्रधान प्रतिनिधि, पवन कुमार पिंटू, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT