ऊँचाहार विधानसभा में कांग्रेस द्वारा महगांई एवं बेरोजगारी के खिलाफ आज़ादी गौरव पद यात्रा रामनगर से हुई शुरू
आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को कांग्रेस पार्टी द्वारा महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ महंगाई हटाओ-आजादी गौरव पद यात्रा ऊँचाहार विधानसभा के रामनगर से प्रारंभ होकर झरहा,बरई,पूरे बखत से
होते हुए पूरे लायक सिंह में समाप्त हुई।इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने कहा कि देश की जनता अधिक महगांई व बेरोजगारी से त्रस्त है।पूरे देश मे महगांई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है।पदयात्रा में
प्रमुख रूप से विधानसभा प्रभारी महेश चंद्र शर्मा,वरिष्ठ नेता डी0एन0पाठक,ब्लाक अध्यक्ष दल बहादुर सिंह,आलोक विक्रम यादव,मोहम्मद फारूकी,अरुणेश सिंह,विवेक सिंह,भिखारी मिश्रा, भोला साहू,मोहम्मद मोवीन,वीरेन्द्र साहू,मोहम्मद
अकबर खान,रमेश यादव,प्रदीप अग्निहोत्री,सुषमा सिंह,आशु सिंह,गोलू सिंह,गुड्डू बृजवासी,अनुराग गुप्ता,भानु सिंह,रामदेव साहू,सूरज कुमार,बबलू,नीरज कुमार,राधेश्याम यादव,रहीमुद्दीन आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।