रायबरेली गदागंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली विकास खंड दीन शाह गौरा में किसान यूनियन अपना दल के अध्यक्ष रवि सविता के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पे तिरंगा यात्रा निकाली गई व लोगों को तिरंगा के प्रति जागरूक किया गया लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा हर घर तिरंगा लगाएं तिरंगा यात्रा की शुरुआत विकासखंड दीन शाह गौरा के ग्राम पंचायत सूरजपुर बना पार से, चलकर सुरसना, जलालपुर, सहित अन्य गांव को होते हुए कुटिया चौराहे पे तिरंगा यात्रा का समापन हुआ
इस अवसर पे अपना दल विधानसभा अध्यक्ष सिया राम पटेल, व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT