CRS/ रायबरेली। जिला रायबरेली योग एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय खेल दिवस पर डी. एल. एफ.पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में 40 वीं राज्यस्तरीय उत्तर प्रदेश योगासन खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश योग एसोसिशन एवम आयुष मंत्रालय उत्तर प्रदेश के द्वारा ‘पतंजलि योग रत्न सम्मान’ से नवाजा गया।इस कार्यक्रम में वर्तमान आयुष मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री दया शंकर मिश्र दयालु ‘ जी उपस्थित रहे।वर्तमान में मनीष कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय निर्णायक होने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के योगा एसोसिएशन के मध्य क्षेत्र के सचिव भी हैं ।उन्होंने राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला से योग में प्रशिक्षण भी लिया है। वर्ष 2017 निवर्तमान राज्यपाल श्री राम नाईक जी के द्वारा मनीष कुमार श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश योग रत्न सम्मान से नवाजा जा चुका है।श्री मनीष श्रीवास्तव वर्तमान में डी ए वी स्कूल एन टी पी सी ऊंचाहार में शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवेंद्र कुमार मिश्र , जिला ओलंपिक महासचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला और उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के महासचिव आचार्य श्री यश परासर, शिवशरण सिंह, , जे .पी. श्रीवास्तव विनोद कुमार आदि ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।