महानगर में अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुल्डोजर!
तिलहर प्रशासन की लापरवाही से नगर में बढ़ रहा अबैध प्लाटिंग कार्य!
CRS शाहजहाँपुर-विनियमित क्षेत्र में स्थित ककरा काकर कुण्ड, ग्राम ककरा, कलां में, अवैध रूप से चल रहे प्लाटिंग कार्य पर कड़ी कार्यवाही करते हुये नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र/नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह ने अवैध निर्माण कार्यो को मौके पर जाकर ध्वस्त कराया! बिना नक्शा पास कराए चल रहे प्लाटिंग व अबैध निर्माण कार्य न रोके जाने पर उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई!
श्री सिंह ने बताया कि इससे पूर्व उक्त सम्बन्धित को नोटिस भी दिये गये थे की उक्त जमीन आवासीय उपयोग की नही है तथा नक्शा पास कराये बिना किसी भी प्रकार की प्लाटिंग/निर्माण कार्य को नही कराया जा सकता परन्तु इसके बावजूद अवैध रूप से प्लाटिंग एंव निर्माण कार्य कराये जा रहे थे, जिस पर संज्ञान लेते हुये कार्यवाही की गयी है! उन्होने यह भी बताया कि श्री खुशनूद, श्री इसरार हसन खान, श्री रामदीन, श्री शानमियां, श्री रामविलास, श्री कल्लू, श्री राकेश आदि के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है!
माना जाता है कि महानगर में जहाँ नगर मजिस्ट्रेट के आधीन विनिमियत क्षेत्र की कार्यवाही तत्काल प्रभाव से हो जाती है तो वहीं तिलहर में उक्त विभाग SDM के आधीन है परन्तु भव मानचित्र पास करने के लिए JE कार्यालय पर ताला लटका नज़र आता है जिसके कारण दर्जनो भवन मानचित्र कार्यालय की टेबिल पर महीनो धूल चाटते हैं और भवन स्वामी बंद कार्यालय से टकरा कर अपना मन मारते हुए बापस लौट जाते हैं!
सूत्रो की माने तो तिलहर नगर में कहीं न कहीं इस अबैध प्लाटिंग और अबैध निर्माण में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही कहे या फिर इस अपराधिक कृत को बढ़ावा! जांच हो कर समय से भवन मानचित्र पास होकर यदि मिलने लग जाए तो शायद तिलहर की सरकारी सम्पत्तियाँ भी अबैध कब्जा मुक्त होने की संभावना रखती हैं!