गदागंज रायबरेली।
रिपोर्टर – मोहम्मद जावेद
रायबरेली विकास खण्ड दीनशाह गौरा के ब्लाक सभागार में चुनाव संचालन समिति भाजपा की बैठक की गयी ..मुख्य अतिथि के रूप में रायबरेली लोकसभा प्रभारी वीरेंद्र तिवारी जी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया ..मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र तिवारी जी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन किया गया ..
श्रीमती मीना पांडे पूर्व ब्लाक प्रमुख दीनशाह गौरा पूर्व प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा ने प्रतीक चिन्ह भेट करके स्वागत किया वरिष्ठ भाजपा नेता ..अनुराग पांडेय ने अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत किया ..!
ब्लाक सभागार गौरा में भारतीय जनता पार्टी की बैठक चुनाव संचालन समिति की हुई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई विधानसभा ऊंचाहार में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने के लिए हुंकार भरा गया सभी पदाधिकारियों से समीक्षा हुई सभापति/चेयरमैन- उत्तरप्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड(UPCLDF)वीरेंद्र कुमार तिवारी ने विधानसभा मंडल एवं बूथ स्तर की समितियों की समीक्षा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष अभियान एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर विशेष कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई इसके पहले ब्लॉक सभागार पहुंचे प्रभारी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया पूर्व ब्लाक प्रमुख गौरा मीना पांडे मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया अपने संबोधन में तिवारी ने कहा कि इस बार लोकसभा के चुनाव में रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताना है जिसके लिए विधानसभा मंडल एवं बूथ स्तर की समितियां जिनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह समय के हिसाब से विधिवत बेठक करेंगे मीडिया प्रभारी एवं सोशल मीडिया प्रभारी को खास निर्देशित किया गया कि वह अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभाए इस मौके पर ऊंचाहार विधानसभा प्रभारी दिलीप यादव क्षेत्रीय , जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ,मंत्री आरबी सिंह उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा शैलेंद्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे..!
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT