पुलिस की नाक के नीचे महिन्द्रा टी स्टाल का लिंटर काट कर बड़ी चोरी!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-अपराध मुक्त नगर में चोरो के हौसले तो देखो कि पुलिस की नाक के नीचे महिन्द्रा टी स्टाल का लिन्टर काट कर चोर बड़ी चोरी करने में कामयाब हो गए और कोतवाली पुलिस नगर को अपराध मुक्त करने का ढ़ोल बजाती रही है! यहाँ एक कहाबत सही बैठती है कि चिराग़ तले अंधेरा! उक्त पर बैठ कर सड़क के दूसरी ओर यानि सामने, कोतवाली तिलहर, कचेहरी का मुख्य द्वार जहाँ जुडिशरी सहित CO और SDM के मुख्य कार्यालय हैं!
नगर को अपराध मुक्त का अभियान चला रही कोतवाली को अपने ही थाने के पास होती चोरी की आहट तक नही लगी या फिर यूँ कहा जा सकता है कि चोरो के हौसले इतने बुलन्द है कि पुलिस की नाक के नीचे वे देर तक होटल की छत का लिटर काटते रहे और इत्मिनान से चोरी कर ले गए!
टी स्टाल स्वामी महेन्द्र ने बताया कि 12 तेराह की रात किसी समय चोर छत का लिंटर काट कर अन्दर प्रवेष कर गए और चोरो ने लगभग 3000 रुपये की चिल्लड़, और लगभग 3000 रू गोलक में तथा 10-10 के नोट की गड्डी व अन्य सामान चोरी कर ले गए! उसने यह भी बताया कि थाना पुलिस को तहरीर दी है परन्तु अभी तक कुछ नही हो सका!
सूत्रो की माने तो जहाँ कोतवाली थाने से लगभग 30 मीटर की दूरी पर की दुकान ही सुरक्षित नही तो नगर का क्या हाल होगा! इस घटना को सुन नगरवासियों में जहाँ चोरी होने के खतरे का खौफ बढ़ा है तो वही कोतवाली पुलिस के खिलाफ रोष भी प्रकट होने लगा है!
नोट-फोटो पीड़ित महेन्द्र