रायबरेली जिले के जलालपुर धई रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारों द्वारा बालू से ही बनाई जा रही है बिल्डिंग
सरकारी धन को ठेकेदार लगा रहे चुना
गदागंज रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली जिले के जलालपुर धई रेलवे स्टेशन पे बन रहे सरकारी भवन को ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का किया जा रहा उपयोग स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र में ठेकेदारों द्वारा यह बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसमें सीमेंट का नामोनिशान नहीं है और पीली ईट सिर्फ बालू पर खड़ा किया जा रहा है और पिलर में ढाई शुत 3 सूत की सरिया डालकर बिना सीमेंट की खड़ा किया गया है ठेकेदार द्वारा जो अनियमितता बरती जा रही है इससे ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत की है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे ही क्षेत्र के बच्चे इस भवन का उपयोग करेंगे इसलिए हमारे यहां जो भी भवन का निर्माण हो रहा है वह भवन मजबूत बनाई जाए और इस भवन की जांच कराकर ठेकेदार के ऊपर कानूनी कार्यवाही करते हुए पुनः मानक के आधार पर सही गुणवत्ता से निर्माण कराई जाए नहीं तो ठेकेदारों द्वारा भवन को बनाकर मोटी रकम बचाकर अपनी जेब गर्म कर सरकार को पलीता लगाते हुए चले जाएंगे और इसका खामियाजा यहां के रहने वाले ग्रामीणों को भुगतना पड़ेगा शिकायतकर्ता मेराजूल हसन गुड़िया सुनील वकील बाबूलाल पूर्व प्रधान विनोद बीडीसी आदि लोगों के द्वारा शिकायत की गई है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT