आईआईटी धारवाड़ से टॉप कर शिवाली गुप्ता ने बढाया जनपद का मान!
केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी और इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ.के राधाकृष्णनन ने किया सम्मानित!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-राष्ट्र का हमारे स्वाभिमान हैं बेटियां ।
मां-बाप का हंसता हुआ जहान हैं बेटियां।।
कभी बेटों से कम नहीं आंकना इनको,
बेटे ज़मीन हैं तो आसमान हैं बेटियां।।
कवि प्रदीप वैरागी की पंक्तियां पुवायां के तिराहा बाजार निवासी रीता गुप्ता और स्व. राजीव गुप्ता रेडीमेड वालों की बेटी शिवाली गुप्ता पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं। बता दें कि शिवाली गुप्ता के पिता राजीव गुप्ता का स्वर्गवास पिछले वर्ष ही गंभीर बीमारी के चलते हो गया था जिससे वह काफी अवसाद में भी रहे लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और अपनी मेहनत और लगन के बलबूते देश के टॉप आईआईटी विश्वविद्यालयों में शुमार कर्नाटक स्थित आईआईटी धारवाड़ से मास्टर इन कंप्यूटर साइंस में टॉप कर जनपद का नाम रोशन किया है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर के राधाकृष्णन ने शिवाली गुप्ता के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनसे वादा किया है कि पढ़ाई में जो भी जरूरत होगी पूरी मदद करेंगे।
इस अवसर पर संसदीय कार्य कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान धारवाड़ के अध्यक्ष विनायक चटर्जी ने शिवाली को इस उपलब्धि के लिए अनंत शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है। शिवाली की इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार में जश्न का माहौल है ।
वह वर्तमान में आई आई टी तेलंगाना,हैदराबाद से पीएचडी कर रही हैं।
शिवाली की बड़ी बहन ऋचा का विवाह हो चुका है। उनका एक भाई हर्षित शतरंज का चैंपियन भी रह चुका है।
उनकी मां और रीता गुप्ता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही है उसका सपना प्रोफेसर बनने का है।