जिला कौशल विकास कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न!
CRS न्यूज़ एजेसी शाहजहाँपुर!
जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुई! बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कौशल विकास योजनाओं से अधिक से अधिक पात्रो को लाभान्वित करते हुये उन्हे रोजगार से जोड़ा जाये! जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिये बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये कार्यवाही की जाये। उन्होने रोजगार मेलो के व्यापक स्तर पर आयोजन तथा चयनित अभ्यर्थियों से चयन के उपरान्त चयनित संस्था में लिये जा रहे कार्यो का फीडबैक अवश्य लिया जाये! जिलाधिकारी ने जिले में संचालित हो रहे विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों का संज्ञान लेते हुए स्वयं सहायता समूहों, उद्योगों, प्रशिक्षण संस्थानों, ग्रामीण क्षेत्र एवं जिले के कारखानों में कार्यरत प्रवासी श्रमिकों के उत्थान हेतु उन तक कौशल विकास कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने हेतु प्रयास करने हेतु सहायक श्रमायुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला समन्वयक को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए! इसके पश्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों तक भी कौशल विकास के कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायती राज अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण एवं समाज कल्याण विकास विभाग के माध्यम से सक्रिय प्रयास करने हेतु निर्देशित किया! उन्होने प्रशिक्षण प्रदाताओं से समन्वय स्थापित करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु श्री चंदन सिंह एम ० आई ० एस ० को निर्देशित किया! जिलाधिकारी ने जिले में कार्य कर रहे निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा उन्हें आवंटित हुए प्रशिक्षण लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति का संज्ञान लेते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य में कोताही करने वाले प्रशिक्षण प्रदाताओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन को निर्देशित किया! श्री नागेंद्र सिंह जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा एजेंडा प्रस्तुत किया गया, जिसमें जिला कौशल विकास योजना, 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले का आयोजन एवं जिले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा शामिल रहे! बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार,सहायक श्रमायुक्त श्री नासिर खान, जिला सेवायोजन अधिकारी , निदेशक बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान, एम ० जी० एन ० फेलो श्री अभिलाष यादव उपस्थिति रहे!