गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली गदागंज थाना क्षेत्र कजियाना ग्रामसभा के मुतवल्ली पुर राना निवासी सरवरी बानो पति रियाज उम्र लगभग 40 वर्ष की बुधवार को लगातार रूक-रूक हो रही बारिश से कमरे की छत अचानक से गिर जाने से मौके पर हुई मौत मृतका सरवरी बानो के 4 लडके है दो लड़का दो लड़की बुधवार को सुबह से रूक-रूक कर हो रही लगातार बारिश से जर्जर कमरे की छत एकाएक अचानक गिर जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई मृतका महिला का पति परदेश में रहकर मजदूरी करता है मजदूरी कर किसी प्रकार घर की गृहस्थी चलाता है बुधवार शाम को वह खाना खा कर के लेटी थी एक लड़का भी साथ में लेटा था तभी कुछ देर बाद लडका किसी काम से बाहर चला जाता है कि अचानक कमजोर कमरे की छत भर-भराकर गिर जाती हैं देखते ही देखते महिला सरवरी बानो की छत गिरने की वजह से मलवे में दबाकर मौके पर ही मौत हो जाती है आनन फानन में पड़ोसी व परिजनों के द्वारा जब तक महिला को दबे हुए मलवे से निकाला जाता तब उसकी मौत हो चुकी होती है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT