SDM से अभद्रता के मामले में किसान नेता व पुलिस के बीच झड़प!
नवीन मंडी स्थल में हुआ कई घण्टे हंगामा! कछियानी मंदिर पहुंच मंदिर स्थानांतरण पर भी जमकर बरसे किसान!
तिलहर/शाहजहांपुर-किसान नेता बोले सब अधिकारी चोर सब चोर , तो सीओ ने पलटवार करते हुए कहा तुम माफिया हो , तुम्हारी मंडी आकर दबाव बनाने की मंशा हम जानते हैं! नवीन मंडी स्थल पहुंचे किसान यूनियन की अगुवाई कर रहे किसान नेता संजीव चौहान द्वारा ज्ञापन देने को लेकर एसडीएम से कथित अभद्रता पर किसान नेता व पुलिस प्रशासन के बीच हुए जमकर वाक युद्ध हुआ! यही नहीं किसान यूनियन की भीड़, पैदल कछियानी मंदिर पहुंची और मंदिर स्थानांतरण को लेकर जमकर गरजे!
मंगलवार को खेतिहर किसान संगठन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर सिंह चौहान, 19 सूत्रीय ज्ञापन देने नवीन मंडी स्थल पहुंचे! यहां पहले यूनियन में नए किसानों का पंजियन किया गया! जब भीड़ खासी एकत्र हो गयी और कोई अधिकारी उनका ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो आक्रोशित किसानों ने हाइवे पर कछियानी स्थित मंदिर को पैदल कूच किया! मंदिर पहुँचे किसान नेता सुधीर सिंह चौहान ने मंदिर स्थानांतरण किये जाने के मद्देनजर डीएम के प्रति जमकर भड़ास निकाली!
अपरान्ह में उक्त भीड़ पुनः मंडी पहुंची और ज्ञापन के विन्दुओं पर चर्चा की जाने लगी! इस दौरान एसडीएम राशि कृष्णा ने ज्ञापन लेने पहुंची तो कथित तौर पर यूनियन नेता ने उनसे अभद्रता की! किसान नेता के इस रवैये से खिन्न सीओ वीएस वीर कुमार व कोतवाल राजकुमार शर्मा ने किसान नेता के इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें संस्कार विहीन संज्ञा से नवाज डाला! मामला यहीं शांत नही हुआ, किसान नेता ने कहा सब अधिकारी चोर हैं चोर हैं! इसपर पलटवार करते हुए सीओ ने कहा तुम माफिया हो इसी लिए मंडी में अधिकारियों पर दबाव बनाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हो! फिर क्या था, किसान नेता व अधिकारियों के बीच जमकर वाक युद्ध हुआ! इस दौरान मंडी में भारी भीड़ लग गयी! करीब दो घण्टे की तीखी झड़पों के बाद किसान नेता व किसान, पुलिस के आक्रामक रवैये की आशंका के चलते मंडी से निकल गए!