ऊंचाहार रायबरेली
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली, कोतवाली ऊंचाहार छेत्र के विनोद कुमार पुत्र बुधराम पूरे भटिनिया मजरे कंदरावा जनपद रायबरेली के घर की दीवार से सटा 125 वर्ष पुराना महुआ का खोखला, जर्ज़र पेड़ पूरे मकान के ऊपर घिरा हुआ है यह पेड़ किसी हवा, तूफान, बरसात के कारण गिरने की वजह से कभी भी परिवार वालों की जीवन लीला समाप्त कर सकता है विनोद कुमार ने बताया कि यह पेड़ ग्राम सभा आबादी के भूमि पर स्थित है हम पेड़ कटवाने की कोशिश करते है तो गाँव के ही राज बहादुर और राम चंद्र पुत्र मेवालाल पेड़ काटने नहीं देते और बोलते जो करना है सो करो हमने इसकी शिकायत जिलाधिकारी महोदय रायबरेली, जिला वन विभाग अधिकारी रायबरेली, सदस्य छेत्र पंचयात कंदरावा ममता सोनकर वि0 खण्ड ऊंचाहार, ग्राम पंचायत कंदरावा ग्राम प्रधान राजेश सिंह एवं थाना प्रभारी ऊंचाहार को कई बार प्रार्थना पत्र दिया लेकिन किसी अधिकारी नें समस्या नही सुनी मानों मेरे परिवार के साथ कोई जन हानि होने का इंतजार कर रहे है लगातार सम्बंधित अधिकारियों द्वारा नज़र अंदाज़ किया जा रहा है आखिर इस खतरेजान पेड़ को कटवाया जाएगा य फिर किसी अनहोनी का इन्तजार किया जाएगा।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT