रायबरेली ऊंचाहार
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
रायबरेली समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री युगपुरूष नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार विधानसभा से विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डाक्टर मनोज कुमार पांडे के द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय सवैया तिराहा ऊंचाहार के सभागार में सर्वदलीय श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान व सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर नेता जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष डाक्टर मनोज कुमार पांडे अश्रुपूरित श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि नेता जी सर्व समाज एवं सर्वमान्य नेता के साथ ही हम सबके अभिभावक थे। उन्होनें देश के छात्रों, नौजवानों, किसानों,व्यापारियों एवं शोषित, वंचित समाज के लिए आजीवन कार्य किये एवं अन्याय के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया। हम सबने एक कुशल प्रशासक, क्रान्तिकारी नेतृत्व नेता जी के रूप में खो दिया है सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता जी सत्ता में रहकर जहाँ जनकल्याण की तमाम योजनाओं को लागू करवाकर आम जन को राहत प्रदान किये, वहीं सत्ता से बाहर रहकर हमेशा आन्दोलन का रास्ता अख्तियार किया तथा देश एवं प्रदेश की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आन्दोलनों के माध्यम से सरकारों को मजबूर किया सपा मुखिया एवं संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने देश में प्रदेश में गरीबों व मसीहों के हित में सर्व समाज के हित में मुहिम चलाकर जन आंदोलन कर लड़ाई लडी और सर्व समाज का हित कर सबके दिल में बैठ गए और कान्ति कारी नेता कहे जाने लगें। नेता जी सबके प्रिय थे हर वर्ग हर समाज के लिए ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक शोक सभा आयोजित कर नेता जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT