सलोन/ रायबरेली। डीह ब्लॉक के सभागार में लगभग तीन दर्जन परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही आयुष्मान कार्ड व मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को वितरित किया। इतना ही नहीं उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए हरदम तत्पर रहने की बात भी कही। पूर्व ब्लाक प्रमुख डीह विवेक विक्रम सिंह के उस बात पर चुटकी भी ली जिसमें उन्होंने कहा कि यहां पर अभी तक कोई भी सांसद नहीं आया है। इस पर उन्होंने कहा इन 8 सालों में मैं दर्जनों बार इस क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद ले चुकी हूं। विवेक विक्रम ने क्षेत्र की जनता के लिए कुछ मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री से निवेदन किया था। इस पर उन्होंने उन मांगों को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को बुलाकर शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने वक्तव्य में पहले तो गांधी परिवार को उस समय निशाने पर रखा जब डीह ब्लॉक क्षेत्र में बन रहे मॉडर्न स्कूल के बारे में चर्चा शुरू हुई ।मॉडर्न स्कूल बनाते समय हुए घोटाले के बाद सीबीआई जांच शुरू हो गई है। इस पर उन्होंने कहा घोटाले बाजों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है। जैसे इसकी जांच खत्म होगी स्कूल भी शुरू करा दिया जाएगा ।
RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT