तिलहर हाईवे पर अबैध रूप से चल रहे प्रायवेट बस अड्डे पर गुंडई और नशेड़ियों का आतंक!
नशे में अबैध बसूली और मार पीट आम, पुलिस बन गई मूक दर्शक!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-जनपद के तिलहर वाईपास चौराहे से लगभग 100 मीटर बरेली की ओर स्थित, ढ़ाबे पर अबैध रूप से प्रायवेड बस अड्डा चल रहा है! तमाम फजीहत के बाद भी जहाँ परिवहन निग़म इस अबैध बस अड्डे के संचालन को छूट देकर सरकार को लाखो रुपए प्रति माह चूना लगवा रहा है तो वहीं पुलिस विभाग इस ओर से पूरी तरह लापरवाह बना अपराध को बढ़ावा देता नज़र आ रहा है!
इस ढ़ाबे पर अक्सर शराब के नशे में गुंडा टाईप के नशेड़िये की टोली, जनप्रतिनिधियों के नाम पर सबारियों से बदसूलूकी ही नही मारपीट करती भी नज़र आ जाती है! सीधी साधी और भोली भाली स्थानीय सबारियाँ कम पैसो में दिल्ली तक सफर करने के लिए बसो का इंतज़ार करते हुए गुंडई टोली और नशेड़ियों की अभ्रदता का शिकार होती रहती हैं लेकिन मजाल है कि ढ़ाबा संचालक उनकी सुरक्षा में उक्त टोली के किसी भी सदस्य से एक शब्द भी बोल सके! इतना ही नही, अक्सर नशेड़ी और गुंडा टाईप की टोली, बसो में बैठी सबारियों से 200 ,300 रुपये की जबरन अबैध बसूली तक करती नज़र आ जाती है जिससे कई बार बढ़ता हंगामा बड़े खतरे का आभास कराता है!
सूत्रो की माने तो ढ़ाबा संचालक और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते किसी ढ़ाबे पर उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या की सूचना पर, स्थानीय पुलिस नही पहुंचती और नशेड़ियों व गुंडई टोली सबारियों के साथ अभ्रदता करते हुए बड़े इत्मिनान से अबैध धन बसूली करती हुई निकल जाती है! उक्त टोली से यदि कोई सबारी सबाल करने की हिम्मत कर भी बैठे तो उसकी जम कर पिटाई हो जाती है! गुंडा टाईप टोली और नशेड़ियों के इस आतंक और पुलिस की लापरवाही, जहाँ अपराध को बढ़ावा दे रही है तो वहीं समाज में भय पैदा कर रही हैं!
