शाहजहाँपुर में, ई-रिक्शा संचालन पर प्रशासन की सख्ती!
आगामी 5 दिवस में पंजीकृत कराए, अपंजीकृत ई रिक्शा, 05 दिवसो के बाद अपंजीकृत ई रिक्शा संचालन पाए जाने पर होगी कठोर कार्यवाही!
CRS शाहजहाँपुर-नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं निर्बाध रूप से संचालित किए जाने के संबंध में बैठक संपन्न हुई! बैठक के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने यातायात व्यवस्था के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए!
बैठक में निर्णय लिया गया कि बिना किसी पंजीकरण के संचालित ई रिक्शा का आगामी 05 दिवसो में पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें! बिना पंजीकरण के कोई ई रिक्शा संचालित न किया जाय! नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त अवधि के उपरांत कोई भी ई रिक्शा बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित पाया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, साथ ही यह भी निर्देश दिए कि वाहनों के संचालन के समय अनावश्यक रूप से कहीं जमावड़ा न किया जाय, और नियमानुसार संचालन कराया जाय, जिससे आम जनमानस को कोई असुविधा न हो!
व्यवस्थित एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी नगर मजिस्ट्रेट ने दिए।
बैठक के दौरान ए.आर.टी.ओ (प्रवर्तन), अपर नगर आयुक्त, सीओ ट्रैफिक, तथा यातायात निरीक्षक उपस्थित रहे!
