
CRS/कानपुर देहात: क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की विवेचना पर उठे सवाल। इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा की विवेचना पर उठ रहे हैं सवाल, वादी समेत पीड़ित परिवार ने न्याय की लगाई गुहार लगाई है, *वादी का कहना है* “विवेचक ने धारा 306 के मुकदमे को समाप्त किया, विवेचक ने जांच में आरोपियों को दी क्लीन चिट दिया”। आपको बता दें क्राइम ब्रांच में तैनात हैं आरोपी विवेचक।
