CRS/प्रयागराज: हाईकोर्ट के जज का अर्दली हुआ निलंबित। पेटीएम के QR से वकीलों से लेता था पैसे। वायरल फोटो पर मुख्य न्यायाधीश हुए गंभीर, मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर हुई कार्रवाई, अर्दली राजेन्द्र कुमार को महानिबंधक ने किया है निलंबित, निलंबन अवधि में नजारत सेक्शन से अटैच किया गया है।