Report CRS रायबरेली 19 जनवरी, 2023 जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि संग्रह अधिष्ठान में तहसील सदर एवं मुख्यालय हेतु लकड़ी का सरमाइका सहित काउण्टर तैयार किया जाना है। इस सम्बन्ध में इच्छुक फर्म अपना-अपना कोटेशन अन्दर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 रायबरेली के नाम से तीन दिन के अन्दर उपलब्ध करायें। विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य राजस्व लेखाकार कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।