Report CRS रायबरेली 20 जनवरी, 2023 विचाराधीन बंदी एजाज उर्फ राहुल उर्फ जावेद उर्फ मुज्जमिल पुत्र नियाज अहमद, उम्र लगभग 46 वर्ष, निवासी-शाहपुर, थाना-हथगाँव, जनपद-फतेहपुर लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर के 13 मुकदमो में 26 मई 2022 से जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध था तथा जेल चिकित्सालय में भर्ती होकर उपचार प्राप्त कर रहा था। उक्त बंदी की 20 जनवरी 2023 को प्रातः काल अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने पर बंदी को जिला चिकित्सालय, रायबरेली तत्काल उपचार हेतु भेजा गया, जहाँ बंदी की मृत्यु हो गई। मृतक बंदी का पंचनामा, पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है तथा बंदी मृत्यु की न्यायिक जांच हेतु अनुरोध किया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है।