रायबरेली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेला-भेला में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सदर विधायक प्रतिनिधि मुशीर अहमद द्वारा किया गया ।
इस मौके ब्लॉक प्रमुख धर्मेन्द्र यादव एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह द्वारा 6 गर्भवती की गोद भराई और 6 माह की आयु पूरी कर चुके 6 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया । विधायक प्रतिनिधि ने कहा- सरकार की मंशा के अनुरूप ही इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को स्वस्थय सहित अन्य सरकरी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहीं भटकना न पड़े | उन्हें एक ही छत के नीचे निःशुल्क सुविधाएं मिलें ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा- मेले के माध्यम सेजहां लोगों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी सेवाएं दी जा रही हैं वहीं इसके महत्व के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है | मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी व सेवाये दी जा रही हैं । मेले में कोविड-19 टीकाकरण, परिवार नियोजन, आर०बी०एस०के०, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, संचारी एवं गैर संचारी रोग, आयुष्मान भारत, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, समाज कल्याण विभाग, नेहरु युवा केंद्र, पशुपालन विभाग, कौशल विकास, खाध्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के स्टाल शामिल रहे । मेले में चिकित्सा विभाग के द्वारा दंत चिकित्सा, महिला रोग, बाल रोग, सर्जन, फिजीशियन, आयुर्वेद तथा होम्योपैथ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श तथा दवा वितरण किया गया ।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी एसके पांडे, प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डीएस अस्थाना, तथा बाल विकास विभाग की मुख्य सेविका रमाकांति, किरन देवी, शीबा जहीर नक़वी कुसुम माधुरी सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
RAEBARELI
CORRESPONDENT