गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना क्षेत्र के विकासखंड दीनशाहगौरा के ग्राम पंचायत जलालपुरधई में भुइया बाबा ग्राम देवता की वजह से गांववासी परंपरा अनुसार संसार की होली से सातवें दिन के बाद जो भी प्रथम शुक्रवार, सोमवार पड़ता है उसी दिन जलालपुरधई में होली का त्यौहार मनाया जाता है इस त्योहार के मद्देनजर थाना प्रभारी गदागंज शरद कुमार ने जलालपुरधई के निवासियों से नम्रता पूर्वक अपील की है कि होली का त्यौहार आपसी भेद भाव भूलाकर मेल मिलाप को बढ़ावा देता है सभी लोग त्योहार मनाएं परंतु किसी भी धर्म की भावना को ठेस पहुंचा कर नहीं किसी भी धर्म का आहत करने वाले गानों को नहीं लगाया जाएगा केवल होली के गानों से ही फाग का जुलूस निकलेगा आम जनमानस चाहे हिंदू हो या मुसलमान सभी को मिलजुल कर अपने-अपने त्योहार मनाना चाहिए यदि किसी ने भी कानून से खिलवाड़ की तो उसके विरूद्ध दंडात्मक विधिक कार्रवाई की जाएगी आप लोग स्वयं अपने नवयुवक बच्चों को होली में किसी भी प्रकार का उपद्रव न करने की हिदायत दे गंगा जमुना तहजीब पर त्यौहार मनाए थाना प्रभारी शरद कुमार ने जलालपुर धई ग्रामवासियों से अपील की है।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT