रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई में होली का पर्व शुक्रवार को आपस में भाईचारा से मिलजुलकर अमन चैन पूर्वक मनाया गया जहां पर अराजकता अशांति फैलने की आशंका थी पुलिस बल मौजूद रही वही गदागंज थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील जलालपुर धाईं गांव में आज सुबह से ही डलमऊ उप जिलाधिकारी आशा राम वर्मा, क्षेत्राधिकारी राज किशोर सिंह ,व थाना प्रभारी शरद कुमार पुलिस बल के साथ सतर्कता से भ्रमण कर लोगों से मेल मिलाप कर आपसी भाईचारा से होली के पर्व को मनाने के लिए लोगों से अपील की और कहा कि यह पर्व आपसी सौहार्द भाईचारा का पर्व है सभी गिले-शिकवे मिटाकर प्रेम से गले मिलकर होली के त्यौहार को मनाना चाहिए इस दौरान होली के त्यौहार के उपलक्ष्य में जलालपुर धई गांव में उपजिलाधिकारी आशा राम वर्मा,डलमऊ क्षेत्राधिकारी राजकिशोर सिंह,गदागंज थाना प्रभारी शरद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ रहे मौजूद होली का त्यौहार शांतिपूर्वक अमन चैन से जलालपुर धई के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में मनाया।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT