
न्यू स्टैंडर्ड स्कूल में बड़े मंगल पर ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर आयोजन ।
ज्येष्ठ मास के चौथे बड़े मंगल के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में हनुमान जी की भव्य झांकी सजाई गई और विद्यालय के प्रवेशद्वार पर प्रसाद व शर्बत का पंडाल लगाया गया। जहां बड़ी संख्या में राहगीरों ने पहुंचकर स्वेच्छानुसार प्रसाद छका और शीतल शर्बत पीकर जेठ की भीषण गर्मी से राहत पाई।इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि श्री हनुमानजी सेवा के प्रतिरूप माने जाते हैं। अपनी सेवादारी से ही वे अति साधारण से परम असाधारण बन सके थे।वे आज भी समूचे मानव समुदाय के लिए मिसाल हैं। सेवा के रूप विविध हैं और क्षेत्र असीमित, जिससे जितना बन पड़े इस हेतु सभी को औरों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए और ईश्वर के प्रति आस्थावान रहना चाहिए । हनुमान जी ज्ञान, पराक्रम और सेवाभाव के लिए जाने जाते हैं। उनकी आराधना से दैहिक, दैविक एवं भौतिक संतापों से मुक्ति मिलती है। ऐसे आयोजन समाज में सेवा परायणता का भाव सुदृढ़ करते हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि वह आरोग्य की कामना की।

RAEBARELI(SALON)
TAHSIL CORRESPONDENT