ऊँचाहार रायबरेली। क्षेत्र के अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो महिला समेत कुल आठ लोग घायल हो गये, जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना क्षेत्र के लालचन्द्र पुर इकछनिया गांव के निकट की है जहां बुधवार की दोपहर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार मतेश सोनकर 23 वर्ष व चंदेलाल सोनकर 32 वर्ष निवासी मदारीपुर व दूसरी बाइक पर सवार इंदीप कुमार 20 वर्ष निवासी पूरे गौतमन घायल हो गये, जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान मनीष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
दूसरी घटना ऊंचाहार सलोन मार्ग पर उमरन बाजार की है जहां बुधवार की दोपहर बाद दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में सुनील कुमार 40 वर्ष उनकी पत्नी रेनू 25 वर्ष व बेटा कृष्णा 9 वर्ष निवासी कंदरांवा व दूसरी बाइक पर सवार उमेश कुमार 18 वर्ष निवासी भानापुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ व रोशनी 33 वर्ष निवासी पूरे सुरसती थाना ऊंचाहार घायल हो गये, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुनील कुमार व उमेश कुमार जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल आठ लोग सीएचसी आये थे जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
RAEBARELI
CORRESPONDENT