
टूटने लगी नई सड़क ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन जिलाधिकारी से की जांच की मांग
रायबरेली गदा गंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
सरकार के गड्ढा मुक्त सड़कों पर केवल गिट्टी डालकर डामर चढ़ाने का काम किया जाता है बुधवार को गौरा ब्लाक के प्रधान राजेंद्र पासी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना दिया मार्ग पर खड़े होकर प्रदर्शन किया और कहां की गौरा से काइली होकर मधवापुर जाने वाली मार्ग पर केवल गिट्टी डालकर थोड़ा-थोड़ा डामर डाल दिया गया अभी सड़क बने 10 दिन भी पूर्ण नहीं हुई की सड़क पूरी तरह से टूट गई इससे ग्राम प्रधान वह ग्रामीणों में बहुत ज्यादा आक्रोश देखने को मिला ग्रामीणों का कहना है कि रोड अगर ठीक से ना बनाई गई तो ब्लॉक मुख्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरने के लिए मजबूर होंगे बुधवार को ग्राम प्रधान राजेंद्र पासी की अगुवाई में नाराज ग्रामीणों ने मार्ग को जाम कर विभाग व कार्यदाई संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस मौके पर रामकिशन यादव (नेता) बजरंग सिंह लुट्टर सिंह शिवम नीरज आदि मौजूद रहे

RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT