एंकर –स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शहीद स्मारक में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने चलाया सफाई अभियान, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया 1 घंटे श्रमदान, प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला व दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में हर गांव, वार्ड, तहसील, जिले में स्वच्छता का एक अभियान चल रहा है, इसी क्रम में जनभागीदारी के साथ सभी लोग इस कार्य को कर रहे हैं, बेहतर होगा कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत हम अपने घर से करें, कलेक्ट्रेट मेरा घर भी है, और सभी लोगों का आने का एक प्रमुख स्थान है, पूरे जनपद के लोग यहां पर आते हैं, ओपन स्पेस को हम क्लीन रखेंगे साफ रखेंगे तो उसका प्रभाव पूरे जनपद पर पड़ेगा, उसी क्रम में कलेक्ट्रेट के सभी कर्मचारी कलेक्ट के सामान्य परिसर को साफ कर रहे हैं, कलेक्ट अंदर से तो साफ है, रेगुलर हम लोग सफाई करते हैं, लेकिन सार्वजनिक जगह सड़क, फुटपाथ, पार्क उनकी सफाई का विशेष अभियान आज सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने चलाया है, निश्चित तौर पर सफाई होगी, स्वच्छता लोगों के जीवनचार्य में शामिल हो रही है, पहले की तुलना में अब स्वच्छता बेहतर हो गई है, उत्तर प्रदेश के सभी गांव ओडीएफ हो गए हैं, ओडीएफ प्लस की तरफ में जाने की कतार पर है, हम लोग लोकेटेड बेस्ट की तरफ भी हम लोग जा रहे हैं, इससे लग रहा है रायबरेली बहुत जागरूक हो गया है, एक कमी अभी भी लोगों में है, प्लास्टिक का मोह नहीं छोड़ रहे हैं, इसको लेकर भी हम लोग लोगों को जागरुक करते रहते हैं, हम लोग प्लास्टिक को नहीं रोकेंगे तो लंबे समय तक पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में कार्य करेगी, मेरी लोगों से अपील है प्लास्टिक को प्रबंधित करें, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती कल हम मनाने जा रहे हैं, 2 अक्टूबर को हम साफ सफाई करें, सार्वजनिक जगह पर साफ सफाई करें, रोज की जिम्मेदारी इसे समझ, रोज थोड़ी देर कम करें, निश्चित तौर पर साफ सफाई देखने को मिलेगी
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT