मकान की शटरिंग खोलते समय गिरी बीम मकान के मलवे में दबकर एक मजदूर की मौके पर हुई मौत
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
जगतपुर, रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के भटपुरवा में तीसरी मंजिल पर निर्माणाधीन भवन में शटरिंग खोलते वक्त खिड़की का छज्जा अचानक गिरा एक श्रमिक की मौके पर मौत दो श्रमिक तीसरी मंजिल से नीचे गिरे गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में कराया गया भर्ती दोनों को किया गया जिला अस्पताल रिफर। विजयी सिंह के पुरवा के रहने वाले अवधेश बहादुर सिंह अपने भवन का निर्माण जगतपुर सलोंन संपर्क मार्ग पर भटपुरवा के पास करवा रहे थे। भवन के तीसरी मंजिल का निर्माण हो रहा था। शटरिंग का कार्य तीन-चार दिन से चल रहा था। मंगलवार को लगभग 3:00 बजे शटरिंग खोलते वक्त खिड़की का छज्जा अचानक गिर गया जिससे श्रमिक अखिलेश पुत्र घनश्याम निवासी बाबा का पुरवा छछ्छे के नीचे दब गया। तथा प्रदीप निवासी बाबा का पुरवा व उपेंद्र निवासी बाबा का पुरवा दीवार सहित तीसरी मंजिल से नीचे जमीन पर आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर अखिलेश को डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया तथा प्रदीप, उपेंद्र की हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला चिकित्सालय भेजा गया सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर प्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि एक श्रमिक की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी। तथा दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल थे। प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर रही है। थानेदार बबिता पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT