CRS NEWS रायबरेली में आलू किसानों को ग्लोबल डेवलपमेंट एलियांज कंपनी के द्वारा जानकारी दी गई साथ में ही डेमोंसट्रेशन कराया गया आपको बताते चले कि आज जगतपुर ब्लॉक के ग्राम सभा कजियाना में शिव भवन साहू के खेतों में पेप्सीको कंपनी के द्वारा तानिकी का डेमोंसट्रेशन कराया गया और किसानों को बुलाकर के वहां किसान मेला का आयोजन किया गया साथ ही किसानों को आलू की फसल को लेकर तमाम सारी जानकारी दी गई एवं किसानों को बताया गया कि किस तरीके से आलू की फसल को उपजाऊ बनाया जा सकता है और किस तरीके से ज्यादा से ज्यादा पैदावार की जा सकती है आपको बताते चले कि पेप्सीको कंपनी के द्वारा मौजूद कर्मचारी के द्वारा किसानों को किस तरीके से आलू की बुवाई करनी है किस तरीके से किस-किस समय पर आलू में दावों का छिड़काव करना है किस तरीके से आलू की फसल कर रख रखाव करना है इन सब मुद्दों को लेकर के जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को रेवलिस इरिगेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा सूक्ष्म सिंचाई के बारे में भी बताया गया कि किस तरीके से कम पानी का उपयोग करके आलू की फसल को सींचा जा सकता है और किस तरीके से फसलों को कम पानी में तैयार किया जा सकता है इसको लेकर के रिवलिस इरिगेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा किसानों को जागरूक किया गया और डेमोंसट्रेशन करके उनको तकनीक से अवगत कराया गया कि किस तकनीक से उसका छिड़काव किया जा सकता है।
बाइट शिव भवन साहू किसान
Chief Editor
Managing Director