ऊंचाहार, रायबरेली। राहगीरों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने को लेकर करीब छह माह पूर्व तत्कालीन एसडीएम व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी द्वारा अभियान चलाकर सड़क के दोनों पटरियों पर मोटर मैकेनिक समेत अन्य दुकानदारों के अतिक्रमण को हटवाया गया था। अधिकारियों के बदलते ही कस्बे में फुटपाथ पर फिर से अतिक्रमण शुरू हो गया है। जिसको लेकर आए दिन जाम की समस्या व दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। बुधवार को कस्बावासियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।
कस्बा के रमेश कुमार मौर्य, बबलू राइन, इस्माइल, असगर अली, सफीक, श्रीनिवास गुप्ता, रमेश कौशल, राकेश कुमार, राम सजीवन, अवधेश कुमार, शमीम अहमद, दिनेश कुमार, आजम खान, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि का कहना है कि मंगलवार व शनिवार को कस्बे में लगने वाली बाजार में दुकानदार कोतवाली द्वार से लेकर कोतवाली रोड पर फुटपाथ पर ठेली पर सड़क सब्जी व अन्य दुकानें लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं। जबकि उनके लिए दीवान तालाब के पास जगह चिन्हित की गई है। प्रशासन द्वारा कड़ाई ना होने के कारण दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण किए हुए हैं। ऐसे में सुबह शाम पैदल यात्रा करने वाले स्कूली बच्चे, महिलाएं जान जोखिम में डालकर सफर करने को दिवस है। दुकानदारों को सड़क की हद से बाहर रहकर दुकान संचालित करने की हिदायत मिलती तो यह स्थिति उत्पन्न ना होती। कस्बा वासियों का कहना है कि बीते वर्ष तहसील, पुलिस व नगर प्रशासन ने अभियान चलाया था, लेकिन वर्तमान में स्थिति और भी दयनीय हो गई है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि नगर में फिर से अभियान चला कर दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटवाया जाएगा।