शस्त्र अनुभाग के औचक नीरिक्षण में जिलाधिकार ने पाई दर्जनो खामियाँ! तत्काल सही करने केक सख्त निर्देश!
सम्बन्धितो और SDM सदर से भी जबाब तलब!
CRS शाहजहाँपुर-कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के लगातार निरीक्षण में जिलाधिकारी बुधवार को अचानक शस्त्र अनुभाग निरीक्षण करने पहुंचे जहाँ उन्हे कई खामियाँ नज़र आई! खामियों के देख कर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह का पारा चढ़ गया और उन्होने सम्बन्धितो सहित एसडीएम सदर का भी जबाब तलब करने का निर्देश दे दिया!
शासन की मशानुरुप कार्य करने व कराने के दृणसंकल्पित जनता के हित में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह जनता की समस्याओं को समय पर निस्तारित कराए जाने के लिए लगातार प्रयासरत है! जिले भर में सरकारी विभागो में औचक निरीक्षण करने पर उन्हे रत्तीभर भी लापरवाही नज़र आती तो वे सख्ती पेश आते हैं!
लगातार निरीक्षण के क्रम में श्री सिंह बुधबार को कलेक्ट्रेट स्थित शस्त्र अनुभाग अचानक पहुंचे और उन्होने शस्त्र संबिधत लेजर, गार्ड फाईल, शस्त्र व्यवसायिक पंजिका, गन हाउस संबधित पंजिका सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों को देखा, अभिलेखों का रख-रखाव तथा साफ-सफाई व्यवस्था भी तो कुछ भी दुरूस्त नही मिला! इस दौरान उन्होंने शस्त्र लाइसेंस सम्बन्धी विभिन्न कार्यों से आए लोगों से वार्ता कर उनके कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली! निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने पाया कि जिलाधिकारी द्वारा फाईले सेंक्शन होने के उपरान्त भी 2-2 माह विलम्ब से फाईले दर्ज की गई इस पर उन्हेने आपत्ति व्यक्त करते हुये शस्त्र लिपिक दीपेश द्विवेदी, आर्मस लिपिक नितिन प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये!
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने शस्त्र संबधित लेजर पर, लेजर न० दर्ज नही पाये गये तथा पृष्ठ भी प्रमाणित नही थें जिस पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा गार्ड फाईल में अद्यतन जीओ उपलब्ध नही होने तथा शस्त्र पंजिका आउट पर, हस्ताक्षर न पाये जाने पर प्रभारी अधिकारी एडीएम प्रशासन एवं नोडल अधिकारी एसडीएम सदर का जवाब तलब करने के भी निर्देश दिए साथ ही उन्होने मालखाने में जमा शस्त्र का सत्यापन करने के भी निर्देश दिये!
उन्होने बिना लाइसेंस नवीकरण कराये हुये संचालित गन हाउस को तत्काल सीज कराने के सख्त निर्देश देने के साथ ही कहा कि प्रत्येक दशा में लाइसेंस नवीनीकृत गन हाउस ही संचालित हो यह सुनिश्चित किया जाये! उन्होने संबधित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रभारी अधिकारी के समक्ष समय से फाईलें प्रस्तुत हो यह सुनिश्चित किया जाये! गन हाउस सम्बन्धित प्रकरणों की जांच कर वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट लगाकर क्लोजर लगाये जाने व जो फाईलें अद्यतन नही पायी गयी उन्हे एक सप्ताह में अद्यतन करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया!
उन्होने संबधित लिपिक को स्पष्ट निर्देश दिए कि शस्त्र लाइसेंस संबंधित कार्यों के लिए आने वाले व्यक्तियों को प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा उनके कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराया जाए! यूआईएन के लिए पोर्टल अभी खुला ना होने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यूआईएन हेतु पंजीकरण कराने के लिये आने वाले लोगों का नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि विवरण रजिस्टर में दर्ज कराया जाये तथा यूआईएन पंजीकरण पोर्टल खुलने पर उन्हें सूचित किया जा सके! जिलाधिकारी ने प्राप्त आवेदनों का निस्तारण क्रमवार किए जाने के निर्देश दिए! उन्होंने पटल के सभी रिकॉर्ड अद्यतन किए जाने तथा अलमारियों पर उनमें रखे रिकॉर्ड की सूची चस्पा किए जाने के निर्देश भी दिए!