प्रताप का पुरवा- एक पीड़ित परिवार ने लेखपाल पर लगाया महिला से 25000 रुपए लेने का आरोप डीएम से शिकायत
रायबरेली में योगी सरकार की शक्ति के बाद भी व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग पा रही है जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे एक पीड़ित ने लेखपाल पर महिला से रुपए लेने का आरोप लगाया है और शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है 16 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 2:00 बजे रायबरेली जनपद के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के प्रताप का पूर्व मिर्जापुर अहारी गांव के रहने वाले पीड़ित युवक ने अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और ऊंचाहार तहसील के लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहन गांव में छप्पर डालकर रह रही है जिससे लेखपाल ने ₹25000 ले लिए उसके बाद भी अब फिर से ₹25000 कि लेखपाल द्वारा मांग की जा रही है पैसे ना देने पर पीड़ित को धमकी दी जा रही है कि छप्पर हटवा दिया जाएगा और जेसीबी चला कर सारा कुछ बराबर कर दिया जाएगा अधिकारियों से शिकायत करने पर भी लेखपाल द्वारा तरह-तरह की धमकी पीड़ित परिवार को दी जा रही है फिलहाल जिलाधिकारी ने पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT