ग्राम पंचायत सुठ्ठा हरदो में चौपाल लगाकर गांव की समास्या गांव में समाधान कैम्प का किया गया आयोजन।
रायबरेली दीनशाहगौरा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुठ्ठा हरदो में गांव की समास्या का गांव में समाधान कैम्प का आयोजन किया गया समाधान कैम्प के आयोजक जाने माने समाज सेवी पुस्कर सिहं की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि सतगुर व सर्व समाज की सेवा में तन मन धन से अर्पण रहने वाले भाई हिमकर सिह़ की मौजूगी में ग्राम के संभ्रांत एवं निवासियों के साथ प्रारम्भ किया गया मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अशोक कुमार सचान खण्ड विकास अधिकारी दीनशाहगौरा ने जनता की समास्याओं से रू बरू होकर सुनी ग्राम पंचायत की जनता ने उन्हें बारी बारी से अपनी फरियाद सुनाई खण्ड विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को मिली समास्याओं को निराकरण करने का निर्देश दिया समाधान कैम्प में मो.अमीन लेखपाल, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता अमोल आनन्द,ग्राम पंचायत अधिकारी श्रेया श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित रहे। लोगों की मुख्य समास्याएं पेंशन,कालोनी,नाली ,की रही नारी सशक्तिकरण आदि सरकार की योजनाएं के बारे में भी मौजूद लोगों को जानकारी दी गई ।
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT