उत्तर प्रदेश पुलिस 112 ने नुक्कड़ मंचन से लोगो जागरुक किया!
CRS तिलहर/शाहजहाँपुर-उत्तर प्रदेश 112 की ओर, अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने व लोगे में जागरुकता लाने के लिए जगह जगह नपक्ड़ नाटक प्रस्तुत किए जा रहे हैं! इसी क्रम में आज नगर तिलहर में नाट्य मंच की एक टीम ने पहुंच कर 15 मिनट का नक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगो को जागरुक किया!
अनुकृति नाट्य मंच के कलाकारो ने जनता प्रति उत्तर प्रदेश पुलिस 112 की तत्पर्यता और सुरक्षा का दायित्व निभाने पर जागरुक करते हुए दो प्रस्तुतियों में महिलाओं से छेड़खानी व राह चलते छिनैती पर मंचन में 112 पुलिस की सराहनीय भुमिका का मंचन किया!
इस दौरान नाट्य रंग मचं की टीम में कलाकार संजीब कुमार, धमेन्द्र, मोनिका सागर, खुशबू शर्मा, संजय तथा उत्तर प्रदेश पुलिस 112 की 1371 स्टाफ के साथ मौजूद रही!