नारकोटिक्स व पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में 3 करोड़ 20 लाख की अफीम पकड़ी गई!
CRS शाहजहाँपुर-जनपद के थाना मीरानपुर कटरा में नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 करोड़ 20 लाख रुपए की फाइन क्वालिटी की
तीन किलो दो सौ ग्राम अफीम के साथ दो मादक पदार्थ तस्करो को गिरफ्तार कर लिया!
सूत्रो ने जानकारी देते हुए बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट मेरठ तथा यूनिट बरेली व थाना कटरा की पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दो एक बैगनआर कार के साथ 2 मादक पदार्थ तस्करो को पकड़ा गया उनके पीस पुलिस टीम को
3 किलो 200 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई जिसकी अर्राष्ट्रीय बाजार में 3 करोड़ 20 लाख रुपया मूल्य का आकंलन किया बताया गया!
अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को चेकिंग के दौरान खैरपुर चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गिरफ्तार किया!
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद नोमान पुत्र मुख्तियार अली निवासी कस्बा कांठ जनपद शहजहाँपुर मोहम्मद अफनान पुत्र स्वर्गीय निसार अहमद निवासी कस्बा कांठ के पास से 3 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है!
अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध अफीम झारखंड के व्यक्ति से लेकर अवैध सप्लाई कर देते हैं, लेकिन कभी पुलिस द्वारा पकड़े नहीं गए! अफीम लाकर अपनी गाड़ी वेगन आर से दिल्ली एनसीआर की पार्टियों को अपने क्षेत्र में बुलाकर अवैध रूप से अपने तरीके से सप्लाई करते हैं! जब झारखंड की पार्टी के बारे में पूछा गया तो बताया कि नोमान का भाई फैजान जो शाहजहाँपुर जिला कारागार में 6 महीने से बंद है! नोमान के भाई ने ही झारखंड के व्यक्ति से मिलवाया था जो आकर हमें अफीम देते हैं पर हम उन्हें नहीं जानते हैं!