ऊंचाहार, रायबरेली। गांव के आने जाने वाले सार्वजनिक खड़ंजे मार्ग पर दबंगों ने टीन शेड डालकर मार्ग अवरूद्ध कर दिया। दबंगों के खडंजा मार्ग पर कब्जा करने से गांव के लोगों का आना जाना दुश्वार है। शिकायत के बाद भी दबंगो पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मामला क्षेत्र के पूरे लोहारन मजरे निगोहा गांव का है। जहां गांव निवासी जहीर अहमद समेत दर्जनों गांव के लोगों का सार्वजनिक खड़ंजे मार्ग से आना जाना है। गांव के श्रीनाथ, अमरजीत, राजपती, सुमन ने अपने घर के सामने खड़ंजे पर कब्जा करने की नियत से चबूतरा बनाकर टीन शेड डाल लिया। जिससे खड़ंजे मार्ग से आवागमन बाधित हो गया। गांव के लोगों का आना जाना दुश्वार है। गांव निवासी जहीर अहमद का कहना है कि करीब एक सप्ताह बाद 15 अप्रैल को वैवाहिक कार्यक्रम है। जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि सार्वजनिक खड़ंजे मार्ग से चबूतरा और टीनशेड हटवा दिया जाए तो आने जाने का मार्ग सुगम हो जायेगा। परेशान युवक ने बीते 4 अप्रैल को कोतवाली में शिकायत की थी। कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार को एसडीएम से शिकायत कर मार्ग आवागमन बहाल कराने का निवेदन किया है। मामले में
एडीएम प्रशासन ने डिटेल भेजने पर जांच करवाने की बात की है।