ऊंचाहार, रायबरेली। मोबाइल शॉप में हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस को एक बार कामयाबी मिली है। एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने चोरी किया गया एक लैपटॉप भी बरामद किया है, जबकि फरार हुए एक अन्य की तलाश की जा रही है।
क्षेत्र के पूरे गोसाईं मजरे सरायं सहिजन गाँव निवासी अजयकुमार बीकरगढ़ तिराहे पर मोबाइल की दुकान चलाता है।पिछले वर्ष नवम्बर महीने में दुकान में बेखौफ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसमे लैपटॉप, मोबाइल फोन समेत अन्य जरूरी सामान को चोरों ने पार कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का केस दर्ज किया था।वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गई थी, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।रविवार की सुबह पुलिस ने चेकिंग के दौरान गंगेहरा मोड़ के पास से ज्ञानेंद्र उर्फ भुल्ले निवासी बीकरगढ़ को गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने चोरी किया गया एक लैपटॉप भी बरामद किया है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, उसके साथी असेन्द्र सोनकर निवासी मदारीगंज की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी पकड़कर जेल भेजा जायेगा।