
CRS NEWS: लखनऊ, 27 अक्टूबर 2025 लोक आस्था और सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार को राजधानी लखनऊ में भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में सहभाग किया और श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “भोजपुरी समाज आज देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के हर कोने में छठ पर्व की आस्था से जुड़ा है। यह पर्व आत्मशुद्धि, लोक-कल्याण और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है, जो राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश देता है।”
उन्होंने आगे कहा कि छठी मइया की कृपा सभी लोगों पर बनी रहे और यह पर्व सबके जीवन में सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य लेकर आए।
कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार और समाज की मंगलकामना की। पूरा माहौल भक्ति और आस्था से ओतप्रोत रहा।

CORRESPONDENT












