सहसबान, बदायूं,–अधिवक्ताओं का अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम और तहसीलदार न्यायालय का बहिष्कार आज आठवें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती है बहिष्कार जारी रहेगा। एसडीएम के फरमान के विरोध में अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखक संघ ने बैनामा लिखने का बहिष्कार किया जिस कारण से उपनिबंधक कार्यालय में आज कोई बैनामा रजिस्टी नहीं हो सका
मालूम रहे की 7 जुलाई को एसडीएम महिपाल सिंह ने सब रजिस्टार को मौखिक आदेश दिया था की कोई बैनामा तब तक रजिस्ट्री न किया जाए जब तक बैनामा के साथ तहसीलदार से प्रमाणित खसरा की प्रति सलंगन न हो इसके विरोध में अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखक संघ ने एसडीएम महिपाल सिंह से कहा की वह लिखित में आदेश जारी करें और अपने आदेश में शासनादेश का भी हवाला दें। की किस शासनादेश के तहत बैनामा के साथ तहसीलदार से प्रमाणित खसरे की प्रति दाखिल करना अनिवार्य है। हालांकि अभी तक एसडीएम का कोई लिखित आदेश सब रजिस्ट्रार को नहीं मिला है जिस कारण से भ्रम की स्थिति बनी हुई है। अधिवक्ताओं और दस्तावेज लेखक संघ के विरोध के कारण आज कोई बैनामा रजिस्ट्री नहीं हो सका।
BADAUN
DISTRICT CORRESPONDENT