रायबरेली गदागंज
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
report crs रायबरेली गदागंज आगामी त्यौहार ईद उल अजहा के चलते गदागंज थाना परिसर में उप निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई
थाना परिसर गदागंज में पंचायत प्रतिनिधियों धर्मगुरु एवं संभ्रांत लोगों के साथ आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को लेकर बैठक की गई जिसमें उप निरीक्षक अरविंद मौर्या ने बैठक में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार पूर्व की भांति गदागंज थाना क्षेत्र में सभी त्यौहार शांति पूर्वक तरीके से मनाए गए है उसी तरह आगामी त्योहारों को भी आप लोग शांतिपूर्वक और आपसी सौहार्द से मनाएं कहीं भी कोई तनाव ना उत्पन्न हो
वहीं उप निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा कि आप लोग खुले में कुर्बानी ना करें घर के अंदर बाउंड्री वॉल के अंदर आड़ में कुर्बानी करें ताकि किसी की भावना को ठेस न पहुंचे और कुर्बानी के बाद जितना वेस्टेज बचे उसे गड्ढा खोदकर गाड़ दे ताकि कोई भी जानवर उसे इधर-उधर लेकर ना भागे और अपना त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से करें
अगर कोई शरारती किस्म के तत्व सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
इस अवसर पर गदागंज थाना उप निरीक्षक अरविंद कुमार मौर्य उप निरीक्षक अखिल तोमर,शिवकिशोर मिश्र ,उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव
ग्राम प्रधान धमधमा, मोबीन अंसारी जलालपुर धाई ग्राम प्रधान ऋषि मास्टर ,मो अकबर फारूकी , अफसार अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT