शाहजहाँपुर के गन्ना किसानो को अंश प्रमाण पत्रों का वितरण!
CRS शाहजहाँपुर-जनपद के गन्ना किसानो को अंश प्रमाण पत्रों का वितरण श्री यस. बी. सिंह मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर द्वारा किया गया! यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के सभागार मे आयोजित किया गया! कार्यक्रम मे सबसे पहले लोक भवन लखनऊ मे आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किसानो को दिखाया गया!
इस कार्यक्रम मे जिले से भाग लेने पहुचे 10 गन्ना किसानो को मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा अंश प्रमाण पत्र दिया गया!
जिले के 100 गन्ना किसानो को उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद सभागार मे मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर महोदय द्वारा अंश प्रमाण पत्र प्रदान किया गया! जनपद मे दो सहकारी गन्ना विकास समितियां हैं तथा एक चीनी मिल समिति हैं! 2.12 लाख किसान इन समितियों के सदस्य है! सभी सदस्य किसानो के यूनिक ग्रोवर कोड जारी करते हुए उनके अंश प्रमाण पत्र तैयार कर लिये गये हैं! सभी किसानो को उनका अंश प्रमाण पत्र दिया जाना है! इसी क्रम मे आज 100 किसानो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया!
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर द्वारा बताया गया कि गन्ना समितियां किसानो को अनुदान पर खाद, बीज, दवाये, जैव उर्वरक, क़ृषि यन्त्र, बीज भूमि उपचार की दवाये उपलब्ध करा रही हैं! गन्ना समितियां किसानो की संस्था है जिसके माध्यम से किसान चीनी मिलो को अपने गन्ना की आपूर्ति करते हैं! इस अवसर पर श्री प्रवीन कुमार कपिल सहायक निदेशक गन्ना किसान संस्थान, डॉ विनय श्रीवास्तव, डॉ. यस. पी. सिंह, डॉ सुभाष सिंह, डॉ सुनील कनौजिआ ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोज़ा, मानवेन्द्र त्रिपाठी सचिव गन्ना विकास समिति रोज़ा, बिनोद कुमार सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति पुवायां व अन्य लोग उपस्थित रहे!