साइबर सेल ने 12 लाख के मोबाइल ढूंढ निकाले!
एसपी बोले, कीमत नहीं, इमोशन मायने रखते हैं!
CRS-शाहजहाँपुर में पुलिस ने चोरी के पचास मोबाइल बरामद कर एक कीर्तीमान बना दिया! कुछ मोबाइल दो साल पहले तो कुछ मोबाइल कुछ माह पहले चोरी हुए थे! उम्मीदें छोड़ चुके लोगों ने जब अपने मोबाइल देखे तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे! मोबाइल पाकर सभी ने पुलिस की जमकर प्रशंसा की!
पुलिस ने सभी मोबाइलो को विभिन्न जिलो से बरामद किया है! बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई गई है! हालांकि मोबाइल तो बरामद कर लिए गए, लेकिन मोबाइल चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके!
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधिक्षक एस आन्नद ने का कहना है कि इनकी कीमत मायने नहीं रखती मोबाइल से जुड़े इमोशन मायने रखते हैं, क्योंकि मोबाइल जिंदगी का एक हिस्सा बन चुका है!
जनपद क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने में तेजी दिखाते हुए 50 मोबाइल बरामद किये हैं! साइबर सेल की सक्रियता के चलते मोबाइल चोरी होने के बाद मिलने वाली शिकायतों को संज्ञान लेकर तुरंत उसके नंबर सर्विलांस पर लगाये गए!