रोडवेज बस से उतरते समय एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल
ऊंंचाहार-नगर के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर डिग्री कालेज के पास रोडवेज बस से उतरते समय एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, एम्बुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा कोतवाली अंतर्गत साहू मऊ निवासिनी सीमा देवी 35 वर्ष रविवार की दोपहर बाद मानिकपुर से रोडवेज बस में बैठकर अपने मायके पट्टी रहस कैथवल आ रही थी लेकिन उसे मदारीगंज मोड़ पर उतरना था वो वहां नहीं उतर पायी तभी बस आगे बढ़ गई और कुछ दूरी पर डिग्री कालेज के सामने उतरने के चक्कर में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में महिला सीएचसी आयी थी जिसका इलाज किया गया है।