मामूली कहासुनी में दबंगों ने बुजुर्ग को लाठी डंडे मारपीट कर घायल किया
ऊंंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के गुलरिहा मजरे सवैयाधनी गांव में मामूली कहासुनी में दबंगों ने बुजुर्ग को लाठी डंडे मारपीट कर घायल कर दिया, परिजनों की मदद से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है, पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।
रविवार की दोपहर बाद गाँव निवासी रामलखन 60 वर्ष की उनके भतीजे से कहासुनी हो गई,बातों ही बातों में भतीजे ने पत्नी के साथ मिलकर लाठी डंडे से बुजुर्ग को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, आसपास मौजूद लोगों ने पहुंचकर बुजुर्ग की जान बचाई, परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल व्यक्ति को सीएचसी लाया गया है ,जिसका इलाज किया जा रहा है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।