गदागंज रायबरेली ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र की सड़कें जानलेवा हो गई है यही वजह है कि आए दिन कोई न कोई सड़क हादसे में जान गवां रहे है अगर हम बात करें रायबरेली जिले की सबसे बस्तर रोड की तो कानपुर, उन्नाव, लालगंज, मुराईबाग, ऊंचाहार होते हुए प्रयागराज को जाने वाली राजमार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गई है सबसे खराब हालात गदागंज चौराहे का है यहां पर कई जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं इसमें आए दिन वाहन पलट जाते हैं लोक निर्माण विभाग के अफसर के कानों पर जरा सा भी जु नहीं रेगती लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इतने निरंकुश है कि खानापूर्ति करते हुए गिट्टी डामर के बजाय ईट के टुकड़े डाल देते हैं इस वजह से आए दिन लोग गदागंज चौराहे पे गिरकर सड़क दुर्घटना में घायल होते है
वहीं डेली हजारों लोगों का आवागमन रहता है और स्कूली बच्चे इसी मार्ग से होकर जाते हैं जिनको आने जाने में काफी परेशानियां होती हैं सड़क के रखरखाव के लिए हर साल करोड़ों रुपए खर्च होते हैं इसके बावजूद सड़क की दशा नहीं सुधर रही है जिला प्रशासन को बदहाल सड़कें नहीं दिखाई दे रहे हैं यही वजह है कि संबंधित विभाग के उच्च अधिकारी सड़कों को ठीक कराने के बजाय ठेकेदारों को अपने एेसी वाले रूम में बुलाकर बैठाकर हाल-चाल पूछ कर विदा कर देते है की टेंशन मत लो अभी मैं यहां बैठा हूं बस आप आते रहो जाते रहो मुलाकात करते रहो कोई दिक्कत नहीं होगी यह तो जनता है शिकायत करेगी आएगी जाएगी गिरेगी मरेगी पर आप ऐसी वाले कमरे में आते रहो आने का मतलब तो जनता समझ सकती है क्यू ठेकेदार रोड ना बनाकर उच्च अधिकारियों के केबिन में समय बिताते हैं लोक निर्माण विभाग तभी जागता है जब कोई मंत्री या नेता उस रूट से निकलता है तो तत्काल रोडे बनने लगती है और नेताजी के आओ भगत में लग जाते हैं ऐसा क्यों
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT