महिला शिक्षिका संग दुराचार करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में!
काग़जी कार्यवाही कर न्यायालय के समंक्ष पेश!
(CRS शाहजहाँपुर से इमरान सागर)
बीते सप्ताह महिला शिक्षिका संग दुराचार मामला अखबार की सुर्खियाँ बना, पीड़ित महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी दुराचार आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर रहा परन्तु पुलिस के अथक प्रयास ने आखिर उसे आज दबोच ही लिया!
मामला तिलहर कोतवाली स्थित ग्राम कपसेड़ा बताया जाता है! जहाँ एक स्कूल की महिला शिक्षिका के साथ, स्कूल प्रबन्धक पति द्वारा दुराचार किये जाने की रिपोर्ट तिलहर कोतवाली में वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज कराई गई थी! मामले का उक्त आरोपी विरेश कुमार हालांकि एक सम्मानित व्यक्तित्व का व्यक्ति रहा है परन्तु इस मामले का वीडियो सामने आने के बाद, चेहरे पर लगा नकाब़ जैसे उतर गया बताया जाता है!
बताया गया कि, तिलहर पुलिस ने फिलहाल आरोपी विरेश कुमार को गिरफ्तार कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय के समंक्ष प्रस्सुत कर दिया है! लगभग इससे ती दिन पूर्व पीड़ित महिला शिक्षिका भी पुलिस की सुरक्षा में कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया में स्थानीय पुलिस को सहयोग कर रही है!
हांलाकि आरोपी विरेश ने अपनी सफाई में मीडिया को अनेको कहानियाँ सुनाई जिसमें काफी कुछ सच़ हो सकता है लेकिन फिलहाल तो दर्ज रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस कार्यवाही चल रही है भले ही मामला इसके विपरीत रहा हो!