गदागंज रायबरेली।
रिपोर्ट मोहम्मद जावेद
गदागंज,थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खजुरी गांव में कम्पोजिट विद्यालय में अज्ञात चोरों ने बीती रात की चोरी वही सुबह जब प्रधानाध्यापिका जान पाईं तो उन्होंने थाना प्रभारी गदागंज को लिखित सूचना देकर कार्यवाही की मांग की है खजुरी गांव के जूनियर हाईस्कूल कम्पोजिट विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा गैस सिलेंडर, बर्तन आटा, चावल, गेहूं आदि खाने पीने की सामग्री किचन का ताला तोड़कर चोरों ने पार कर दिया वही प्रधानाध्यापिका शशि कला द्वारा बताया गया कि विगत वर्ष भी चोरी की गई थी चोरी की घटना को चोरों द्वारा अंजाम दिया गया चोरों के हौसले बुलंद हैं दे रहे खुलेआम स्थानीय पुलिस को चुनौती किचन का ताला तोड़कर बेधड़क होकर अज्ञात चोरों ने गैस सिलेंडर, बर्तन, आटा, चावल, गेहूं आदि खाने पीने की सामान पार कर दिया गया प्रधानाध्यापिका शशि कला द्वारा थाना गदागंज में लिखित तहरीर दी गई है। तहरीर मिलते ही गदागंज पुलिस चोरी की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई हैं
RAEBARELI(DALMAU)
TAHSIL CORRESPONDENT