उपमुख्यमंत्री दो दिवासिय भ्रमण पर शाहजहाँपुर में!
CRS शाहजहाँपुर से इमरान सागर!
जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर आए माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री ब्रजेश पाठक ने भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन आज बुधवार को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में बी. एस. एल. – 3 लैब का लोकार्पण किया! इसके उपरान्त उन्होंने वहां के फैकल्टी मैंबर्स, चिकित्सकों एवं छात्रों से संवाद भी किया!
माननीय उपमुख्यमंत्री ने कहा की उच्च कोटि की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ उच्च कोटि की चिकित्सा शिक्षा की व्यवस्था करना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसकी दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं! उन्होंने सभी को प्रेरित करते हुए कहा की आम जन मानस के लिए बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करें! उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा पुण्य का कार्य है! चिकित्सा महा विद्यालय में अध्ययन करने वाले छात्रों के लिये भी बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये!
माननीय उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने निर्देश दिए कि चिकित्सा महा विद्यालय में शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराकर सभी सेवाओं को पूर्ण क्षमता से प्रारंभ किया जाए, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। चिकित्सालय एवं ओपीडी की सेवाएं शीघ्र प्रारंभ किए जाने हेतु भी निर्देश मा. उपमुख्यमंत्री जी ने दिए!
(माननीय उपमुख्यमंत्री ने मोहल्ला भारद्वाजी मालिन बस्ती एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडी का भी निरीक्षण किया)
इसके उपरांत माननीय उपमुख्यमंत्री ने नगर क्षेत्र में स्थित मोहल्ला भारद्वाजी मालिन बस्ती का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने स्वच्छता आदि की स्थिति को भी देखा तथा निवासियों से वार्ता कर समस्याओं की जानकारी भी ली! माननीय उपमुख्यमंत्री ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडी का निरीक्षण भी किया, जहां उन्होंने छात्रों से वार्ता कर शिक्षा की गुणवत्ता आदि के विषय में फीडबैक लिया। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए!