लिटिल फ्लॉवर कॉन्वेंट के बच्चों ने मनाया न्यूट्रिशन सप्ताह!
CRS पुवायां/शाहजहांपुर-बुधवार को प्रार्थना सभा में नर्सरी से कक्षा दो तक के नौनिहालों ने सभी को बहुत ही भाव विभोर कर देने वाली बातों ,सबको फल व हरी सब्जियों व सलाद के प्रयोग व उपयोग के लिए प्रेरित किया।नर्सरी से अवनी ने संतरा ,अंश ने सेब, जितिन ने केले का रूप रख कर उनके लाभ बताये!
यू के जी व एल के जी से काव्या सेब, अनुराग आम, अवनि टमाटर, विनायक सेब, अपरना आम, अदभुत केले, अवनी सिंह गाजर , मयंक आम विभू आम अर्नभ अंगूर, जानवी चावला सेब, इशनवी अंगूर , आयत आम, कार्तिकेय आम आराध्या टमाटर, वरधान गाजर, माही केले, अद्व्य शालजम अभिनंदन अनार के रूप में आए और लोगो को उनके महत्व समझाए! कक्षा 2 से स्वास्तिका, अक्षत सिंह, अथर्व शुक्ला व आर्या शुक्ला ने क्रमशः सेब, हरी मटर, अंगूर, तथा गाजर का वेश रख कर फलों व हरी सलाद एवम सब्जियों के खाने के लिए प्रेरित किया व अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनका महत्व बताया!
इस कार्यक्रम में सिम्पल पांडे , अपूर्वा गुप्ता, आकांक्षा शुक्ला, अंशिका शुक्ला, गुरप्रीत कौर व उजमा ख़ालिक़ आदि शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा! प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना ने कार्यक्रम में शिक्षिकाओं के योगदान की व बच्चों के भूमिका की खूब सराहना की!
साथ ही सभी को जंक फूड से परहेज़ करने की सलाह दी! उन्होंने ने कहा कि अल्प किन्तु पौष्टिक आहार ही खायें! अपने भोजन में फलों व हरी सब्जियों व सलाद को अवश्य रखें! अच्छा जीवन जीने के लिए स्वस्थ रहना अति आवश्यक है अतः स्वस्थ व पौष्टिक भोजन तथा नियमित व्यायाम बहुत ही आवश्यक है! उपस्थित सभी बच्चों व शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम की प्रसंसा की!